पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए आहोर पुलिस थाने में तीन माह से लगा रहे चक्कर
एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
उम्मेदपुर के निकटवर्ती डोडियाली ग्रामपंचायत के पचानवा निवासी विक्रमसिह ने बताया की पुलिस थाना आहोर में तीन महिने से चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए लगा रहा पुलिस थाना आहोर का चक्कर प्राथी विक्रमसिंह ने बताया की में ईमित्र संचालन करना चाहता हूँ ईमित्र आईडी के लिए पुलिस थाना द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र की जरुरत होती हैं ओफलाईन या आनलाईन दोनो चलती लेकिन पुलिस थाना में ओफलाईन के लिए पुछताछ करने पर मना किया और बोला आनलाईन ही करने के बाद ही पुलिस चरित्र प्रमाण मिलेगा जिसके लिए प्रार्थी विक्रमसिंह ने 22मार्च को पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ईमित्र पर जाकर आवेदन आनलाईन किया था जिसका टोकन नंबर 1893922 चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए तीन माह से चरित्र प्रमाण पत्र के लिए पुलिस थाना का चक्कर लगा हु आहोर पुलिस थाना में कई बार चरित्र प्रमाण पत्र के लिए पुछा लेकिन कोई सन्तोषजनक जबाव नही मिल रहा है ।अभी तक कोई जबाव नही मिल रहा है ।
Tags
ummedpur