हरियालो राजस्थान के तहत पौधारोपण किया
राणावास,
श्री राम गौशाला राणावास में हरियालो राजस्थान के तहत पौधारोपण किया गया। संस्थान के मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया की हरियालो राजस्थान के अन्तर्गत पौधारोपण की शुरूआत की गई व शीघ्र ही गौशाला परिसर में 1100 पौधो का रोपण किया जाएगा। इस मौके पर संस्थान के पदाधिकारी सहित ग्रामीण उपस्थित थे। इसी प्रकार से मारवाड़ उपखंड के अन्तर्गत राजकीयावास में हरियालो राजस्थान हरियालो मारवाड़ के तहत पौधारोपण किया गया व सरपंच सहित ग्रामीणो ने पौधों को गोद लेकर बडा़ करने का संकल्प लेकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।
बागोल,
देसूरी उपखंड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बागोल में हरियालो राजस्थान के तहत पौधारोपण किया गया। इस मौके पर सरपंच अमली देवी, उप सरपंच चैन सिंह, ग्रा.वि. अधिकारी जगदीश कुमार, वन विभाग अ. राकेश कुमार मिणा, श्रवण कुमार, सुमेर सिंह सहित ग्रामीण मौजुद थे।
कोई टिप्पणी नहीं