शुक्रवार को राजपूत व रावणा राजपूत समाज मनाएगा काला दिवस*

*शुक्रवार को राजपूत व रावणा राजपूत समाज मनाएगा काला दिवस*

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

*पूरे प्रदेश में जिला व तहसील मुख्यालयों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिए जाएंगे*


सिवाना :-  आनंदपाल प्रकरण को लेकर सीबीआई द्वारा पेश की गई चार्जचिट में राजपूत व रावणा राजपूत समाज के 24 नेताओ को दौषी ठहराने के कारण राजपूत व रावणा राजपूत संघर्ष समिति ने 17जुलाई शुक्रवार को काला दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया है। रावणा राजपूत समाज के युवा प्रदेशाध्यक्ष पहाड़सिंह कुण्डल ने बताया कि CBI की FIR 115/2017 को रद्द करवाने और आनंदपाल सिंह जी के फेंक एनकाउंटर की पुनः सही तरीके से जांच करवाने एवं अन्य मुकदमे वापिस लेने हेतु रावणा राजपूत और राजपूत समाज के समाज के संघर्ष समिति ने दिनांक 17/07/2020 शुक्रवार को काला दिवस के रुप मे मनाने का निर्णय लिया है। प्रदेश संगठन मंत्री तगसिंह सिणेर ने बताया कि इस दिन सभी जिला,तहसील मुख्यालयों पर समाज के प्रमुख लोग काली पट्टी ,काली फीत बांध कर एवं तत्कालीन राज्य सरकार से हुए समझौते की प्रतियां फाड़कर विरोध करेंगे एवं सक्षम अधिकारीयो को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन देकर विरोध दर्ज करवाएंगे। तत्कालीन सरकार के साथ संघर्ष समिति के साथ किए गए समझौते के तहत सरकार ने समाज के बहुत बड़ा धोखा किया है। जिसको लेकर  प्रतियां फाड़कर विरोध दर्ज करवाया जाएगा। तथा कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए सरकार के समक्ष ज्ञापन देकर काला दिवस मनाया जाएगा।
और नया पुराने