*खरोकडा में नरेगा योजना के तहत वृक्षारोपण वार्षिकोत्सव के दौरान किया पौधारोपण*
वृक्षारोपण कार्यक्रम में 300 पौधे लगाये, पर्यावरण बचाने का दिया संदेश
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली: महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत गुरुवार को नादाना भाटान पंचायत के गांव खरोकडा में वृक्षारोपण वार्षिकोत्सव का आयोजन पंचायत के जनप्रतिनिधिगण,ग्रामीणों द्वारा किया गया। जिसमें 180 छायादार पौधे लगाये गये। सरपंच प्रतिनिधि श्रवण सिंह राव ने बताया कि वृक्षारोपण महोत्सव कार्य में जनप्रतिनिधि, अधिकारी,सामाजिक कार्यकर्ताओं,महिलाओं,युवाओं एंव छात्रों की सहभागिता रही। उन्होने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत पंचायत के चारो गांवो में सघन वृक्षारोपण का कार्य करवाया गया। इस कार्य के अन्तर्गत आवश्यकतानुसार ज्यादा से ज्यादा छायादार और फलदार पौधों के रोपण को प्राथमिकता दी गई है। वृक्षारोपण वार्षिकोत्सव के दौरान कोरोना (कोविड-19)महामारी से बचाव के संबंध में केन्द्र एंव राज्य सरकार द्वारा जारी समस्त निर्देशो की पालना सुनिश्चित की गई। वृक्षारोपण के दौरान सरपंच प्रतिनिधि श्रवण सिंह राव, भाजपा खौड मंडल अध्यक्ष हुकम सिंह खरोकडा, पत्रकार अशोक राजपुरोहित, ग्राम रोजगार सहायक विक्रम सिंह राणावत,नरपतसिंह जे राणावत, पपु सिंह राणावत, गोविंदसिंह राणावत, दिलीप सिंह राजपुरोहित,दिनेश जोगसन,गजेन्द्र राजपुरोहित, नरेश परिहार,शक्ति सिंह,अनुरिद्धसिंह, दिलीप रांगी, पकाराम ,शिव लाल,उपस्थित थे।
Tags
pali