जालोर: जवाई नदी की रपट पर पैर फिसला, युवक बहा – SDRF-NDRF की रेस्क्यू टीम जुटी

 जालोर: जवाई नदी की रपट पर पैर फिसला, युवक बहा – SDRF-NDRF की रेस्क्यू टीम जुटी



जालोर (उजीर सिलावट) – जिले के बागोड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। धुंबरिया से लाखनी मार्ग पर जवाई नदी की रपट पार करते समय एक युवक का पैर फिसल गया और वह नदी के तेज बहाव में बह गया। हादसे में धुंबरिया निवासी विक्रम (40) पुत्र वीरमाराम वाल्मीकि नदी में गिरकर बह गया। सूचना मिलते ही पुलिस, SDRF और NDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं।

स्थानीय लोगों ने की रातभर तलाश

बागोड़ा थानाधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम करीब 6 बजे विक्रम काम से लौटकर घर जा रहा था। तभी पैर फिसलने से वह नदी में गिर गया। ग्रामीणों की मदद से तैराक बाबूलाल माली, लाइनमैन राहुल मीणा, पशुधन सहायक प्रकाश, सुग्रीव विश्नोई भालनी और नरसीराम बाली ने लगभग दो घंटे तक तलाश की, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा।



गुरुवार सुबह दोबारा शुरू हुआ रेस्क्यू

गुरुवार सुबह SDRF और NDRF की टीम ने दोबारा रेस्क्यू शुरू किया। इस दौरान बागोड़ा तहसीलदार बाबूलाल, थानाधिकारी हुकमाराम, आरआई गोपाल बिश्नोई, पटवारी रामजीवन बिश्नोई, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार, सरपंच हिम्मताराम चौधरी, पंचायत समिति प्रतिनिधि ईश्वर दवे, किसान नेता गणेशाराम और भाजपा युवा नेता हिमसिंह राठौड़ भी मौके पर पहुंचे।

और नया पुराने

Column Right

Facebook