बेंगलुरु में बड़ा हादसा : व्यापारी की पत्नी को पिकअप ने कुचला, 5 मीटर तक घसीटता ले गया, मौके पर ही मौत
25 साल से पति के साथ रह रही थीं बेंगलुरु में, जालोर के उम्मेदाबाद की मूल निवासी थीं हजा देवी
जालोर/बेंगलुरु (उजीर सिलावट)। बेंगलुरु के कोटन पेट इलाके में शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हो गया। जालोर मूल की एक महिला को बेकाबू लोडिंग पिकअप ने कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि महिला करीब 5 मीटर तक पिकअप के नीचे घिसटती रही और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
CCTV में कैद घटना
हादसे का वीडियो CCTV कैमरे में कैद हुआ है। इसमें साफ दिख रहा है कि पिकअप गली में आते हुए कई वाहनों से टकराता है और सामने से जा रही महिला को चपेट में ले लेता है।
जालोर की रहने वाली, पति बेंगलुरु में करते हैं कारोबार
मृतका की पहचान हजा देवी (41) पत्नी भोलाराम चौधरी (45) निवासी उम्मेदाबाद (थाना बिशनगढ़, जालोर) के रूप में हुई है। पति-पत्नी पिछले 25 साल से बेंगलुरु के कोटन पेट में स्टेशनरी का कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार शाम हजा देवी अपनी देवरानी के साथ परिजनों से मिलने जा रही थीं, तभी हादसा हुआ।
ड्राइवर फरार, वाहन जब्त
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप महिला को कुचलने के बाद भी नहीं रुकी और गली से बाहर निकलकर मुख्य सड़क पर कई वाहनों से टकरा गई। इसके बाद ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
शोक में डूबा परिवार
हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम छा गया। ग्रामीणों के अनुसार, मृतका के पार्थिव शरीर को जालोर के उम्मेदाबाद लाया गया है, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।