नादान जोधान में स्वच्छता नदारद, सड़कों पर बह रही गंदगी, ग्रामीण परेशान

*नादान जोधान में स्वच्छता नदारद, सड़कों पर बह रही गंदगी, ग्रामीण परेशान*
----------------------------------------
शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई, महिलाओं और बच्चों को आवागमन में होती है परेशानी
----------------------------------------
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

पाली: केन्द्र सरकार के लाख प्रयास के बाद भी बहुत सारे गांवों में स्वच्छता का असर कही दिखाई नहीं दे रहा है नादाना भाटान ग्राम पंचायत के नादाना जोधान गांव में नालियों का निर्माण नहीं कराए जाने और नियमित साफ सफाई के अभाव में नालिया का गंदा पानी सडको पर बह रहा है जिससे सबसे ज्यादा परेशानी छोटे छोटे बच्चों और महिलाओं को उठानी पड रही हैं उपसरपंच पकाराम सीरवी ने कहा कि ये चौराह मेरे वार्ड के अंतर्गत आता है जिसका मैने कही बैठको के अंदर इस समस्या को सरपंच के समक्ष रखा पर बार बार शिकायत के बाद भी साफ सफाई और नाली निर्माण की ओर पंचायत का कोई ध्यान नहीं है गांव के स्थानीय वख्ताराम सीरवी ने बताया कि  अधिकारियों एवं प्रशासन से साफ सफाई और इस चौराहे के सौंदर्यरीकरण की मांग कर चुके हैं इसके बावजूद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है वख्ताराम ने बताया कि पंचायतो में सरपंच बदलते गये पर इस चौराहा की गंदगी नही बदली। कई सालों से ग्रामीण परेशान हैं पर प्रशासन आंख बंद कर बैठा है पत्रकार अशोक राजपुरोहित ने प्रशासन से निवेदन किया है कि ग्रामीणों की समस्या को संज्ञान में लेकर चौराह की गंदगी को हटाकर सौंदर्यरीकरण किया जाये जिससे ग्रामीणों को असुविधा ना हो।
और नया पुराने