*वृक्षारोपण कर मनाया गुडा एंदला थानाधिकारी चन्द्र सिंह भाटी का जन्मदिन*
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली : बढती गर्मी और प्रदूषण बढने का एक बढा कारण हैं पेड़ों का लगातार कम होना। कुछ ऐसे लोग भी हैं जो पर्यावरण को बचाने के लिए सहज पहल कर रहे हैं जिससे आने वाला कल हरा भरा रहे। ऐसी ही पहल की है गुडा एंदला थाने के थानाधिकारी चन्द्र सिंह भाटी जिन्होंने खौड चौकी में वृक्षारोपण कर खौड चौकी स्टाप और ग्रामीणों के साथ सादगी से अपना जन्मदिन मनाया। भाटी ने कहा कि पर्यावरण के लिए यदि इन अवसरों पर पौधे लगाए जाएं तो इससे समाज को बेहतर सन्देश जाएगा। अशोक राजपुरोहित ने कहा कि जन्मदिन पर वृक्ष लगाने से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय कदम साबित हो सकता है। इस अवसर पर पूर्व सरपंच रुपेश दाधिच, शंकरलाल मालवीय,मुकेश सीरवी, डालचंद मेवाडा, श्याम सिंह, सुरेश मीणा, गजेन्द्र सिंह, नरसिंह राम, कमलेश शर्मा, अशोक राजपुरोहित खरोकडा, नारायण सिंह खरोकडा, ओपाराम मेघवाल, कमलेश रामावत, मोहन लाल,देवाराम मेघवाल, खौड चौकी पुलिस कर्मी शम्भूराम, बलराम, गफ्फार खां,उपस्थित रहे।
Tags
pali