पाली, सिरयारी,
मारवाड़ जंक्शन के अन्तरगर्त ग्राम पंचायत सिरियारी में मुंशी के पद पर कार्यरत भंवर सिंह जैतावत सेवानिवृत्त हुए। ग्रामीणों ने जैतावत का माला पहनाकर सम्मान किया। भंवर सिंह जैतावत ने अलग अलग ग्राम पंचायतों में 38 वर्ष तक सेवाएं दी व पद पर रहते हुए पंचायती राज में अपना काम नियम अनुशासन से करते हुए जहां भी रहे वहां के ग्रामीणों के दिलों में अमिट छाप छोडी़। इस मौके पर पर्वत सिंह मेड़तिया, मुकेश, मूलाराम जाखड़, लव कुमार मीणा आदि ने जैतावत का माला पहनाकर सम्मान किया।
Tags
Siriyari