भारतीय जनता पार्टी मंडल के तत्वावधान में विशेष संपर्क अभियान पुस्तिका का विमोचन किया गया
byEk Aaina Bharat-
एक आईना भारत सिरोही
@ Hitesh kumar rawal
कैलाशनगर | भारतीय जनता पार्टी मण्डल कैलाश नगर के तत्वाधान में नरेंद्र भाई मोदी सरकार के 2.0 के गोरवशाली एक वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा जिला महामंत्री योगेन्द्र गोयल के नेतृत्व में व मण्डल अध्यक्ष गणेश राजपुरोहित की अध्यक्षता में इकाई पोसालिया में विशेष संपर्क अभियान के अंतर्गत भाजपा के वरिष्ट,जनसंघ से जुड़े हुए पूर्व मंडल अध्यक्ष पुखराज माली , वरिष्ट नेता पदमाराम कुम्हार ,किशोर सिंह , को सम्मानित किया व मोदी सरकार के विशेष संपर्क अभियान की पुस्तिका का विमोचन किया गया और मोदी सरकार की उपलब्धिया 370, राम मंदिर,जनधन खाते, पीएम किशान निधि योजना , इस प्रकार की बहुत सी योजनाओं की विस्तृत उपलब्धियो की चर्चा की गई । इस इस मौके पर भाजपा नेता प्रताप परमार , मण्डल महामन्त्री अमृत अग्रवाल, सक्ति केंद्र सयोजक कमल सिंह राव ,बुद्धिजीवी प्रकोष्ट के प्रदेश प्रतिनिधि कुन्दन राठी, सुरेश माली ,आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।