चंडावल के बासना में महा सेम्पलिंग के दौरान 26 लोगो की हुई रेंडम सेम्पलिंग

एक आईना भारत
 सोजत कुलदीप सिंह



*चंडावल के बासना में महा सेम्पलिंग के दौरान 26 लोगो की हुई रेंडम सेम्पलिंग*

सोजत बीसीएमओ डॉ. जस्साराम सीरवी के निर्देशानुसार आज सोजत ब्लॉक की पीएचसी चंडावल के अधीन स्थित ग्राम बासना के बेरा छोटा समदरा पर आए पॉजिटिव केस के संपर्क में आने वालो की ट्रेसिंग सूची के अनुसार व चौधरियों की ढाणी बासना चंडावल नगर में ब्लॉक सोजत की ओर से गठित टीम सदस्य लैब तकनीशियन दिनेश देवड़ा,अजय सिंह, लैब सहायक जितेंद्र जोशी,प्रवीण कुमार सोलंकी की टीम ने डॉ. सोहन लाल सीरवी की उपस्थिति में 26 लोगों की रेंडम सैंपलिंग कर सैम्पल पाली मेडिकल कॉलेज जाँच हेतु भेजे गए। इस मौके लैब तकनीशियन शाहिद हुसैन शैख,नर्स ग्रेड द्वितीय राजू ,एएनएम चंचल सीरवी ,सरपंच तारा राम सीरवी ,पंचायत सहायक धन सिंह,आशा गीता देवी व ब्लॉक से मेल नर्स प्रथम जितेंन्द्र कुमार भार्गव, ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर लक्मण भारती,हेल्थ सुपरवाइजर राजेन्द्र सोलंकी, शांतिलाल, पारस मल, ओए ओमप्रकाश वैष्णव,आदि का सहयोग रहा।
और नया पुराने