पौधरोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया


जसवंतपूरा पंचायत समिति के अंतर्गत निकटवर्ती ग्राम पंचायत सावीधर में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के  पौधरोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया।  वृक्षा रोपण पर्यावरण संरक्षण को लेकर ग्राम विकास अधिकारी बलवंताराम विश्नोई  ने बताया की मनरेगा के मजदूरो द्वारा 300 पेड पौधे को लगाया गया 

कार्यक्रम में वचनाराम एलडीसी, अर्जुनमेघवंशी, जोनुराम चौधरी, समेराराम राणा, ईस्वरपूरी, जीतेन्द्र पारीक जबरसिंह व कई मनेरगा के लोग मौजूद थे
और नया पुराने

Column Right

Facebook