पुजारी के पास दस लाख रूपये होने की आशंका से की लुट
एक आईना भारत
पाली, सिरयारी,
धार्मिक स्थान पर्वत सिंह धूणी पर गत दिनों हुई लुट का पर्दाफाश करते हुए सिरयारी थाना पुलिस ने चार आरोपीयों को गिरफ्तार किया। पर्वत सिंह धूणी क्षेत्र का बडा़ धार्मिक स्थान हैं इस कारण आमजन व घांची समाज में भारी रोष था। पुलिस अधिक्षक राहुल कोटोकी व अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक डॉ. तेजपाल सिंह के आदेशानुसार व डॉ. हेमन्त कुमार वृताधिकारी सोजत सिटी के सुपरविजन में थाना क्षेत्र में चोरी, लुट, नकबजनी, के अपराधो के तहत एसएचओ सुरेश सारण के नेतृत्व में टिम गठित की गई। टिम द्वारा पर्वत सिंह धूणी पर हुई लुट की छान बिन करते हुए फुलचन्द्र पुत्र जिवाराम मालवीय लौहार निवासी विगरला रानी, विक्रम सिंह पुत्र जोर सिंह पुरोहित निवासी नाडोल रानी, विरमराम पुत्र भंवरलाल भील निवासी खुटाणी रोहट, दलाराम पुत्र मगाराम चौधरी निवासी दिवान्दी रोहट को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी विरमराम ड्राईविंग व दलाराम प्राईवेट नौकरी करता हैं। आरोपीयों को पर्वत सिंह धूणी के पुजारी के पास दस लाख रूपये होने की आशंका थी।
थाना अधिकारी ने बताया की संत कान दास गुरू प्रभुदास ने रिपोर्ट देकर बताया की वह 11 मई की शाम को पर्वत सिंह धूणी पर स्थित अपने आश्रम पर स्नान कर बाहर निकला तब पहले से घात लगाकर बैठे दो व्यक्ति जिनका मुँह बंधा हुआ था ने लाठी से ताबड़तोड़ वार कर संत को एक कमरें में बंद कर अलमारी में पडे़ अठ्ठाईस हजार रूपये, चांदी का छत्र, दो नये व दो पुराने मोबाईल, चांदी के चार पाँच सिक्के व धूणी पर रखे पन्द्रह सो रूपये व गहने लुट कर ले गए। सिरयारी थाना पुलिस आरोपीयों से लुटे गए रूपये व गहने बरामदगी का प्रयास कर रही हैं।
Tags
pali