*वर्षा*
एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमाराम
जालोर 18 जुलाई। जल संसाधन विभाग के अनुसार आज प्रातः 8.30 बजे समाप्त हुए विगत 24 घंटों में जालोर में 8 एम.एम., आहोर 2, सायला 5, जसवंतपुरा 20, रानीवाड़ा में 5 एम.एम. वर्ष दर्ज की गई है। बिठन बांध का जल स्तर 0.90 मीटर तथा वणधर का एक मीटर है।
Tags
jalore