महंत श्री पर्बतगिरी महाराज का श्रद्धालुओं को श्रावण मास में संदेश , हरियाली अमावस्या मेला स्थगित

महंत श्री पर्बतगिरी महाराज का श्रद्धालुओं को श्रावण  मास  में संदेश ,  हरियाली अमावस्या मेला स्थगित

एक आईना भारत 
प्रवीण कुमार प्रजापत 

आहोर 

जालोर जिले में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी को लेकर सुरेश्वर महादेव के ऐसराणा पर्वत पर स्थित सुरेश्वर महादेव मठ के महंत पर्बतगिरी महाराज ने  श्रद्धालुओं से आह्वान किया है महंत जी के सानिध्य में आम बैठक का आयोजन किया गया जिसमे श्रावण महीने अपने घरों में ही रह कर सुरेश्वर महादेव व शिव भगवान की पूजा अर्चना करें। महंत पर्बत गिरी महाराज ने आगामी अमावस्या 20 जुलाई सोमवार को प्रति वर्ष भरने वाले सूरेश्वर महादेव के वार्षिक मेले को भी निरस्त करने का फैसला लिया है। महंत पर्बतगिरी महाराज  ने भक्तों से आह्मन किया की कोरोना महामारी के चलते श्रावण  मास में आने वाले सोमवार को भी अपने घर पर ही पूजा अर्चना कर पुण्य प्राप्त करे। ऐसराणा पर्वत सुरेश्वर महादेव मठ के  महंत पर्बत गिरी महाराज ने फैसला लिया इस  अवसर पर  शिष्य महंत लीलगिरी महाराज , हरिगिरि महाराज , महावीरगिरी महाराज ,सामुजा के ठा. कृष्णपाल सिंह,उम्मेद सिंह पाण्डगरा,जालमसिह ऊण हनुमान सिंह, मदन सिंह व्यास,रणजीत सिंह,सुजाराम प्रजापत सरपंच आहोर, लालाराम चौधरी ,बाबू भाई चौधरी ,अशोक चौधरी ,मदनसिंह व्यास ऊण , रणजीतसिंह ,शम्भूसिंह ,तारसिंह ,बालूसिंह ,कैलाश वैष्णव ,हरतिगाराम ,भरत माली ,उदयसिंह , दुर्गेश सुथार ,कुंदन सिंह ,भगवत सिंह सहित  सभी भक्तों की उपस्थिति में फैसले सराहना की है। 

*हरियाली अमावस्या को मेला स्थगित* 

महंत पर्वत गिरी महाराज ने बताया कि कोरोना महामारी एवं जालोर जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला अमावस्या 20 जुलाई सोमवार का मेला भी इस वर्ष निरस्त कर दिया गया।
और नया पुराने