काम नहीं मिला तो मनरेगा श्रमिकों ने तपती धूप में उपखंड अधिकारी कार्यालय पर दिया दो घंटे धरना ।
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
मस्टररोल में नाम दर्ज करने में ग्राम विकास अधिकारी पर भेदभाव का लगाया आरोप ।
मनरेगा श्रमिकों ने ज्ञापन देकर मागां रोजगार उपखंड अधिकारी ने न्याय का दिलाने का दिया आशवासन ।
सिवाना : कस्बे के ग्राम पंचायत सिवाना के मनरेगा से वंचित श्रमिकों ने काम की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। श्रमिकों ने ग्राम विकास अधिकारी नरपतसिंह देवड़ा व मनरेगा कार्यस्थल पर लगे मेटो पर भेदभाव करने का आरोप लगाया
मनरेगा के तहत करवाये जा रहे कामों के लिये मस्टररोल में अपने नाम जुड़वाने के लिये नरेगा श्रमिकों ने यहां उपखंड अधिकारी कार्यालय के रिडर लक्ष्मीनारायण को ज्ञापन सौंपा है। ग्राम पंचायत सिवाना के ग्रामीणों केलडी नाडी,भेवलीया नाडी, खुमरलाई नाडी,धरुडा नाडी , मे चल रही मनरेगा कार्य को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय के रिडर लक्ष्मीनारायण को ज्ञापन सौंपकर मनरेगा हो रहे कार्य में नाम जुड़वाने की मांग करते हुये बताया कि सिवाना ग्राम पंचायत के वार्ड सं. 24,25, पुरोहितों की वास मनरेगा कार्य में कई व्यक्तियों नाम लगातार कई बार बार लिखे जाते है मेट उत्तम सिंह भवलीया नाडी, डुगरसिंह केलडी नाडी , उनके परिवार एक सप्ताह से आठ सदस्यों के नाम मनरेगा कार्य पे चल रहा है जिनके जॉब कार्ड खाली उनका एक बार भी नाम नहीं लिखा जा रहा है वहीं बताया है कि कई मजदुर काम पर भी नही तो उनके नाम चल रहे है और कई काम पर भी नहीं आते हैं फिर उनके नाम फर्जी तरीक़े से चला रहे है हम श्रिक सांठ गाठं से काम करते हैं आवेदन पर हमारे नाम जोड़ते है फिर भी ग्राम विकास अधिकारी नरपतसिंह देवड़ा मेटो के द्वारा हटा दिए जाते है वार्ड संख्या 21,22,33, कई विधवा गरीब महिलाओं को मनरेगा रोजगार से जानबूझकर वंचित रखा जा रहा है वही बताया की ग्राम विकास अधिकारी नरपतसिंह देवड़ा के द्वारा राजनीति द्वेषता पूर्वक गरीब ग्रामीणों के नाम इनके लिये जारी मस्टररोल में नहीं जोड़े जाकर उन्हें मजदूरी के कार्य से वंचित किया जा रहा है।
जबकि वर्तमान में उनकी भी आर्थिक हालत खराब है और आजीविका के लिये कोई साधन नहीं है। उन्होंने ज्ञापन में महिलाओं श्रमिकों ने अनुरोध किया है कि उनके नाम खुमरलाई नाडी ,धरूडा नडी ,केलडी नाडी ,भवलीया नडी , ग्राम पंचायत के मनरेगा कार्यों के लिये जारी किये जाने वाले मस्टररोल में जोड़े जावे।
ग्राम पंचायत मे जाने पर निकाला जाता है बाहर -
श्रमिकों का आरोप है मनरेगा के आवेदन को लेकर हम कई ग्राम पंचायत के बाहर चक्कर लगाते जब ग्राम पंचायत के अन्दर जाते है ग्राम पंचायत। मे लगे कर्मचारियों के द्वारा बाहर निकाल दिया जाता ।
ठंडा पानी पीना है तो घरों से मटकीयों ---
श्रमिकों का बताया की तेज गर्मी मे मनरेगा पर ठंडे पानी व्यवस्था नही होने
पर धरुडा नाडी के मेट को अगवत कराने मेट ने अपने स्तर पर आदेश जारी करते हुए बताया की ठंडा पानी पीना है अपने अपने घर घरो से.मटकीयों लेकर आये ।
मनरेगा के मेट करते मनमर्ज़ी --
श्रमिकों महिलाओं का आरोप मेटो के द्वारा मनरेगा पर अपने चहेते व रिश्तेदार
फर्जी तरीक़े से नाम चला रहे है बल्कि वह नही कार्य स्थल मौजूद भी नहीं होते है
Tags
siwana