फुगंणी ईश्वर पुरोहित हत्या प्रकरण में दो और आरोपित व्यक्ति गिरफ्तार

एक आईना भारत सिरोही

@ Hitesh kumar rawal

कालन्द्री | पुलिस थाना के थानाधिकारी प्रभूराम ने बताया कि पिछले 29 मई 2020 को फुगंणी निवासी ईश्वरलाल पुरोहित पर जानलेवा हमला हुआ था और उपचार के दौरान निधन हो गया था । उक्त प्रकरण में पांच जनों को कालन्द्री पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर दिया था ।जबकी शनिवार को फुगंणी निवासी  श्रवण पुत्र रघुनाथराम पुरोहित व मोहब्बत नगर निवासी सुरेश हिम्मताराम पुरोहित को कालन्द्री पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और न्यायालय ने न्यायायिक अभिरक्षा में भेज दिया ।
और नया पुराने