बेग मालिक एडवोकेट ने हजार रूपये ईनाम देकर हौसलाफजाई की
एक आईना भारत सिरोही
@ Hitesh kumar rawal
कालन्द्री | जगदीश पुत्र मफाराम मेघवाल व महेंद्र कुमार पुत्र जेपाराम मेघवाल निवासी गुडा द्वारा रामलाल एडवोकेट सिरोही का खोया हुआ बैग जिसमे 10 हजार रुपये व कीमती दस्तावेज थे जिसको लाकर पुलिस थाना कालंद्री में सुपुर्द किया गया। रामलाल द्वारा थाना कालंद्री में खोए बैग की सूचना दी और बताया कि गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु महाराज गोलाना दर्शन करने जा है थे रास्ते मे बच्चे को उल्टी आ रही थी तो बैग गाड़ी में से निकाल कर उसमें से पानी की बोतल निकाली थी तथा बैग शिफ्ट गाड़ी की छत पर रख कर भूल गए तथा वापस गाड़ी में बैठ कर रवाना हो गए तो बैग गाड़ी की छत से गुडा व नवारा के बीच गिर गया जिसकी सूचना थाना में जेताराम कानि को दी गई तो जेताराम ने बताया कि बैग थाने में जगदीश नामक व्यक्ति देकर गया है वापस आकर रामलाजी ने बैग थाने में आकर चेक किया तो बैग में सभी सामान व पैसे सुरक्षित मिले जिस पर रामलाल ने जगदीश व महेंद्र कुमार निवासी गुडा को 1000 हजार रुपये आइंदा हौसला अफजाई और ईमानदारी के लिए पारीतोषित दिए ।
Tags
kalandri