33 साल की गौरवशाली सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हुए भंवरदान

शुभचिंतकों व मित्रों ने माला और साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया 

एक आईना भारत सिरोही

@ Hitesh kumar rawal

कालन्द्री | निकट के वलदरा गांव के भंवरदान पुत्र भानदान चारण राजस्थान रोडवेज में परिचालक पद से सेवानिवृत्त होने पर मित्रों व शुभचिंतकों ने माला और साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया । करीब 33 साल की गौरवशाली सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हुए  परिचालक भंवरदान जालोर डिपो में कार्यरत थे। गांव के सुरेश पुरोहित ने बताया की बहुत ही मिलनसार व्यवहार व नेक दिल के धनी हैं । कोरोना महामारी को लेकर सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए सादगीपूर्ण विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान सुरेन्द्र सिंह पेशुआ, बलवंतसिह वलदरा,अमरसिंह, भंवरसिह इन्द्रदान मंगलसिह लोकेन्द्रसिह आदी मौजूद रहें ।

और नया पुराने