राजस्व अधिकारियों की बैठक*

*राजस्व अधिकारियों की बैठक*

*दीर्घकालीन लम्बित राजस्व प्रकरणों का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता से करें-सीईओ*

एक आईना भारत


जालोर 18 जुलाई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार ने जिले के समस्त उपखंड एवं तहसीलदार तथा विकास अधिकारियों से कहा है कि वे लंबे समय से लंबित राजस्व एवं अन्य प्रकरणों का निस्तारण सर्वोच्च प्राथकिता से करें। 
       मुख्य कार्यकारी अधिकारी शनिवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने ऐसे राजस्व प्रकरण जो 10 व 5 एवं 3 साल से लंबित चल रहे हैं उनका निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये। भू-अभिलेख आलेखीकरण, रेकॉर्ड रूम की स्थिति संधारण की समीक्षा करते हुए गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार के प्रकरण, भूमि रूपांतरण के मामलों पर फोकस करने, मनरेगा में रोटेशन वाईज मेट लगाने, पंचायत भवनों के प्रस्ताव नियमानुसार शीघ्र तैयार कर भेजने आदि अन्य बिन्दुओं पर दिशा-निर्देश दिये गये। वार्षिक वृक्षारोपण कार्यक्रम पर चर्चा की गई।
        मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जिला कार्यालय के विचाराधीन भूमि आवंटन एवं संपरिवर्तन प्रकरणों में बकाया जांच रिपोर्ट की समीक्षा की और ग्राम पंचायतों को आबादी हेतु भूमि आवंटन के प्रकरणों में कार्यवाही को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्ग के मुआवजा वितरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, श्मशान-कब्रिस्तान आवंटन प्रकरणों में म्यूटेशन की स्थिति, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र तथा पैमाईश संबंधी प्रकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 
        उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से वर्षा की स्थिति को देखते हुए अपने क्षेत्र में संभावित बाढ़ नियंत्रण की सभी व्यवस्थायें पुख्ता रखने को कहा। राशन वितरण एवं रसोई गैस सप्लाई के बारे में जानकारी ली और पंचायत समिति ऋण वसूली की प्रगति की समीक्षा की।
         मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कोरोना पॉजिटिव क्षेत्रों में कोरोना वीर व्यवस्था को सक्रिय करने, भीड़ इकट्ठी होने वाली गतिविधियों पर निगरानी रोकथाम रखने एवं इसकी सूचना तत्काल जिला मुख्यालय को देने, होम क्वारेंटाईन व्यवस्था की सख्ती से पालना करवाने तथा ग्राम कोर समिति निगरानी प्रबंधन को भी माकूल रखने के निर्देश दिये।
      बैठक में उपखंड अधिकारी भीनमाल अवधेश मीना, सांचौर भूपेन्द्र कुमार यादव, जालोर चंपालाल जीनगर, आहोर मासिंगाराम, चितलवाना से सीमा तिवाड़ी, रानीवाड़ा प्रकाशचन्द्र अग्रवाल तथा जसवंतपुरा के उपखंड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, जिला रसद अधिकारी लल्लूराम मीणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कविया सहित समस्त तहसीलदार एवं विकास अधिकारी मौजूद थे।
और नया पुराने