सिलावटी मेघवाल समाज का संगठन डालीबाई सेवा समिति के द्वारा समिति मुख्यालय गांव- कवराडा में सामूहिक सभा का आयोजन किया गया
एक आईना भारत
उम्मेदपुर सिलावटी मेघवाल समाज संगठन के कार्यकर्ता, युवा, बुद्धिजीवी, पंच मुख्यान आदि ने भाग लिया और सभा के दौरान सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा इस मौके पर
समिति अध्यक्ष नैनाराम गहलोत जोगावा की अध्यक्षता में प्रधानाचार्य कस्तूराराम बामणिया की विशिष्टता में और समाज के सम्मानित व्यक्तियों की सहमति से समिति कार्यकारिणी का विस्तार किया गया
मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने संगठन को हर तरह से सहयोग करने, मजबूत करने व अन्य छोटे बड़े संघटनो को समाप्त कर पूरी सिलावटी का एक सक्षम व मजबूत संगठन बनाने पर जोर दिया, ताकि समाज की एकता बनी रहे
वहीं समाज मे मृत्युभोज को बन्द करने का आव्हान किया, समाज मे फैली कुरीतियों को समाप्त करने पर विचार विमर्श हुआ,
सभी ने बदलते समय मे समाज के युवाओं में अच्छे विचार, संस्कार, आदतें, व अच्छे व्यवहार को बढ़ाने पर जोर दिया,
मोके पर नैना राम गहलोत, सकाराम खेताराम जोगसन रामलाल सोनल, सखाराम बसंत बाबुलाल पारंगी, वागाराम सरपंच नोरवा, रमेश बाराड़ा,
भंवर लाल लखावत, जुहार लाल डांगी, मंडेला, चम्पाराम रेड्डी, जगदीश कुमार गुर्जर, अरविंद जोगसन, ओटाराम, हंसराज गहलोत,पन्नाराम जी राठौड़, जसराज पुच्छल, दिपाराम लखमाराम, भोमाराम, वागाराम आगलेसा, सहित उपस्थित थे ।
Tags
jalore