नरेगा कार्य स्थल पर वार्ड पंच व कनिष्ट लिपिक ने किया निरीक्षण कर कोविड़ 19 की जानकारी दी

नरेगा कार्य स्थल पर वार्ड पंच व कनिष्ट लिपिक ने किया निरीक्षण  कर कोविड़ 19 की जानकारी दी             
 एक आईना भारत ।उम्मेदपुर  
ग्राम पंचायत डोडीयाली के अंतर्गत पचानवा  में  नरेगा कार्य स्थल पर कोरोना वायरस के बारे में जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया  ।डोडियाली ग्रामपंचायत के कनिष्ट लिपिक गणेश यादव व वार्डपंच हमीरसिह बालोत ने नरेगा श्रमिकों को  कोरोना वायरस के लक्षण व बचाव संबंधी जानकारी दी व सामाजिक दुरी बनाये रखने के लिए कहा गया है व मास्क लगाकर कार्य स्थल व घर पर भी कार्य करने के लिए कहा गया ।  नरेगा कार्यस्थल पर छाया ,पानी की सही व्यवस्था पाई गई व   दवाइयाँ की भी मेंट के पास से जानकारी ली तथा नरेगा श्रमिकों की उपस्थित देखी मौके पर सही पाई गई इस अवसर पर कनिष्ट लिपिक गणेश यादव, वार्ड पंच हमीरसिह पचानवा ,प्रगाराम देवासी, हीराराम मेघवाल, फुलाराम भील ,गलबाराम मेघवाल सहित मनरेगा श्रमिक उपस्थित थे ।
और नया पुराने