राम मंदिर भूमि पूजन के लिए जवाली से अयोध्या भेजी पावन मिट्टी

राम मंदिर भूमि पूजन के लिए जवाली से अयोध्या भेजी पावन मिट्टी


राम मंदिर नींव में जाबालि ऋषि की तपस्थली ज्वालेश्वर महादेव प्रांगण से पावन मिट्टी भेजी 

एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

पाली: अयोध्या में बनने वाले भगवान राम के मंदिर की नींव में देश के सभी पवित्र स्थलों से लाई गई मिट्टी डाली जायेगी। इसी क्रम में भगवान श्रीराम के अयोध्या में बनने वाले भव्य मंदिर के भूमिपूजन में आज जवाली गांव से श्री ज्वालेश्वर महादेव तीर्थ की दिव्य  मिट्टी भेजी गयी| इस कार्यक्रम में नन्दलाल सीरवी बाणीयावास, समाजसेवी लालाराम गुड़ा ऐंदला, पुखराज सीरवी इटन्दरा मेड़तियान, पुनमसिंह राजपुरोहित, भीमसिह जी मेडतिया, गजेन्द्रसिंह  कुम्पावत, अजय जैन, रतनसिह  देवेंद्रसिह, विक्रमसिह आदि ग्रामीण मौजूद  रहे|
और नया पुराने