खौड मे शिक्षकों ने शिवालय में किया अभिषेक
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली:खौड़ गांव को कोरोना महामारी से मुक्त रखने व विश्व से इस बीमारी से निजात दिलाने के लिए सोमवार को खौड के राजकीय बालिका विद्यालय शिक्षकों ने स्थानीय शिव मंदिर में रुद्री के मंत्रों से अभिषेक कर शिवजी को मनाया। प्रधानाचार्य हेमंत कुमार दवे ने स्वयं रुद्राभिषेक कर आनन्द लिया वही सचिव हरीश व्यास व जितेंद्र दवे ने भी रुद्रीपाठ कर शिवजी को रिझाया। इस मोके पर व्याख्याता सौरभसिंह, मांगीलाल मीणा, अनिता कुमारी, रश्मि शर्मा, प्रमिला यादव, हिम्मतसिंह, फूलचन्द मालवीय, जयसिंह, जेठाराम, इन्द्रसिंह, जीताराम, मोनिकासिंह आदि ने शिवजी का जलाभिषेक कर आनन्द लिया|
Tags
pali