आबुरोड व सिरोही में ऑपरेशन का बोला जबकि कालन्द्री सीएचसी में हुआ सामान्य प्रसव

एक आईना भारत सिरोही

हितेश कुमार रावल


पिछले 24 घण्टों में 18 सामान्य और सफल प्रसव करवाया डाॅ भाटी ने कीर्तिमान रिकार्ड बनाया

कालन्द्री | सोमवार को सिरोडी पीहर गुलाबगंज कमला सरवन सेन को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे आबुरोड व सिरोही लेकर गये तथा दोनों जगह सिजेरियन ऑपरेशन करना अतिआवश्यक बताया तो प्रसुता के जेठ जो सिरोही सरकारी चिकित्सालय में कम्पाउंडर है उसने सामान्य डिलेवरी करवाने के स्पेशलिस्ट डाॅ एस एस भाटी से सम्पर्क किया तथा प्रसुता को कालन्द्री सीएचसी में लेकर आये जहा डाॅ भाटी ने सामान्य और सफल प्रसव करवाया। साथ ही पिछले 24 घण्टों में 18 सामान्य और सफल प्रसव करवाया डाॅ एस एस भाटी ने कीर्तिमान रिकार्ड बनाया है ।उपस्थित लोगों ने डाॅ भाटी के सेवा कार्य व लगन और निष्ठा की सहराना करते हुए बधाई दी ।लोगों ने बताया कि डाॅ भाटी दिन-रात चौबीस घंटे सेवाए दे रहें हैं ।

और नया पुराने