कोटखावदा क्षैत्र में एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
एक आईना भारत
चाकसू: (संवाददाता अशोक प्रजापत)- चाकसू उपखण्ड क्षेत्र के कोटखावदा में सोमवार को 37 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिए गए थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटखावदा के डॉ रविंद्र नारोलिया ने बताया कि कोटखावदा कस्बे से सोमवार को 37 लोगों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया। मंगलवार को एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। अन्य लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है सैम्पल लिए गए लोगों को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है कोटखावदा क्षेत्र में प्रशासन अधिकारी लगातार कोरोना महामारी से बचने हेतु लोगों को जागरूक कर रही है तथा सरकार के निर्देशानुसार बचाव करें। घर से बाहर निकले तो मुंह पर मास्क लगाएं, सोसल डिस्टेंस का पालन करें, कोरोना लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर या स्वास्थ्य केंद्र पर दिखाएं। कोरोना से डरें नहीं बल्कि कोरोना के बचने हेतु सावधानी बरतें।
Tags
ChaksuJaipur