टीकाकरण के साथ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस चढ़ा परवान:-डॉ शर्मा


 एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह

*टीकाकरण के साथ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस चढ़ा परवान:-डॉ शर्मा*

पाली जिले की सोजत तहसील के रूपावास पीएचसी पर, टीकाकरण के साथ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस चढ़ा परवान।।प्रत्येक महीने की 9 तारीख को प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित होने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस व प्रत्येक गुरुवार को आयोजित होने वाले टीकाकरण का सहयोग से एक ही दीन मनाया गया।।जिसमें टीकाकरण के लिए आने वाले नवजात शिशु ,बच्चों के साथ गर्भवती महिलाओ की की संख्या में बहुत ज्यादा इज़ाफ़ा हुआ. डॉ शर्मा ने बताया कि रूपावास सेक्टर 6 सत्र आयोजित हुए।।रूपावास में 2 ,खारिया नींव,मेव,रामसनी सादवान,,थरासनी में 1 सत्र हुआ।।।डॉ शर्मा ने बताया कि  सीएमएचओ, बीसीएमओ, बीपीएम, के निर्देशन में ज्यादा से ज्यादा सत्र आयोजित व मोनिटरिंग किये जा रहे हैं व पाली को हमेशा की तरह पहले स्थान पर बने रहने  हेतु पूरा प्रयास किया जा रहा है, रूपावास,ब्लॉक सोजत के चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हर महीने की तारीख 9 को सभी गर्भवती महिलाओ की खून,पेशाब,शुगर व अन्य जाँच व उनका वजन,बीपी व बच्चे की गति को चेक करके उसके अनुसार सलाह व दवाईया दी जाती है साथ ही गंभीर स्थिति मैं हाई सेंटर पर रेफ़र किया जाता है। गर्भवती महिलाएं व नवजात शिशू व बच्चे कोरोना महामारी के हाई रिस्क ग्रुप की केटेगरी में आते हैं सरकार द्वारा कोरोना महामारी के चलते लंबे समय से चलते आ रहे इन अभियान को 2-3 महीने से बंद कर रखा था साथ ही सलाह दी थी कि इनके परिवार वाले इनका विशेष ध्यान व देखभाल रखे। सोशियल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनने व होम आइसोलेशन मे रहे।।पिछले महीने लोकडाउन के कारण जाँच कराने वाली महिलाओं की संख्या कम थी।आज संख्या में इजाफा हुआ हैं। इस अवसर पर लैब असिस्टेन्ट प्रवीण कुमार ने जांच की। साथ ही मेल नर्स संजय गहलोत,डेटा आपरेटर नितेश,आशा सुपरवाइजर नीलेश,एएनम सुनीता,आशा संतोष घांची,अरुणा राव,नत्थू लाल ने सहयोग किया।।
और नया पुराने

Column Right

Facebook