मारवाड के 101 गांवो से लिया जाएगा राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग
मारवाड के युवाओं की पहल, घर घर जाकर राम मंदिर निर्माण के लिए मांगेगे आर्थिक सहयोग
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली :राममंदीर निर्माण के लिए 101 गांवो का आर्थिक सहयोग हासिल किए जाने का युवाओं ने निर्णय लिया गया। राम जन्मभूमि पर मंदिर बनाने के लिए मारवाड के अलग अलग गांवो के युवा मिलकर 101 डिब्बे सुपुर्द कर 101 गांवो से आर्थिक सहयोग लिया जाएगा। मानसून के बावजूद इस तरह का युवाओं का जोश देखकर लग रहा है कि राम मंदिर के लिए काफी उत्साह है आज युवा नरेन्द्र सिंह घाणेराव, कमलेश सोनी देसूरी, मोतीसिंह सोनाणा धनराज माली, भरत झाला घाणेराव, यशपाल सिंह ढारिया , सुमेर सिंह बूसी, विक्रमसिंह बूसी, अरविंद सिंह ढारिया, भरतसिंह सैपटावास, विक्रमसिंह टेवाली, पर्वतसिंह टेवाली, गोविंद सिंह रुंगडी गाँव खरोकडा में पहुंच कर राम मंदिर निर्माण सहयोग के लिए समाजसेवी, पत्रकार अशोक राजपुरोहित और हडमतसिंह को डिब्बा सुपुर्द किया। गांव के युवा घर घर जाकर चंदा मांगेगे। इसी तरह कार्यकर्ता 101 गांव जाकर ग्रामीणों से जनसहयोग लेना शुरु कर दिया। मारवाड के युवाओं का राममंदीर निर्माण का जो सपना था वो 5 अगस्त को पुरा हो रहा है मारवाड की भूमि देव स्थली रहा है ऐसे में इस भूमि से राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग होना चाहिए। इसी पहल को युवा मिलकर गांव गांव, घर घर जाकर आर्थिक सहयोग करेंगे।मानसून के बावजूद युवा घर घर जाकर एक अभियान चलाकर 101 गांवों में जाकर आर्थिक सहयोग जुटाया जाएगा।
Tags
pali