खरोकडा -छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा, अच्छे अंक हासिल कर विधालय का बढाया मान
अभिभावकों व गुरुजनों में खुशी की लहर, मिठाई खिलाकर दी बधाई
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली:राजकीय माध्यमिक विद्यालय खरोकडा के दसवीं परीक्षा के परिणाम प्रकाशन के उपरांत एक बार फिर छात्राओं ने बेहतर परिणाम का परचम लहराया हैं बेटों की तुलना में बेटियों ने ही बाजी मारी हैं। कक्षा दसवीं के 19 छात्र छात्राओं का परिणाम शत प्रतिशत रहा जिसमें खुश्बु पुत्री शेषाराम चौधरी ने 78.17 प्रतिशत, मनीषा पुत्री मगाराम चौधरी 77.64 प्रतिशत ,दामिनी कंवर पुत्री डुंगर सिंह राजपुरोहित 73.50 प्रतिशत ,निकिता कंवर पुत्री महावीर सिंह राणावत 73 प्रतिशत अंक हासिल कर गांव और विधालय का मान बढाया है इससे उनके अभिभावकों और गुरुजनों में खुशी की लहर है अभिभावकों की शिकायत थी कि विज्ञान के अध्यापक ना होते हुए भी छात्र शत प्रतिशत परिणाम लाने में सफल रहे और खासकर छात्राओं ने अच्छे अंक लाकर प्रतिभा दिखाई। विधालय के गुरुजनों ने छात्राओं को मिठाई खिलाकर खुशी जताई। पत्रकार अशोक राजपुरोहित ने छात्र और छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
Tags
pali