खरोकडा में भाई बहन के अटूट प्यार का पर्व प्यार भरे माहौल में मनाया

खरोकडा में भाई बहन के अटूट प्यार का पर्व प्यार भरे माहौल में मनाया

कोरोना के कारण बरती सर्तकता 

एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

पाली: देशभर में  3 अगस्त को रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। ऐसे ही रानी उपखंड क्षेत्र के खरोकडा में भाई बहन का त्यौहार बड़े ही प्यार भरे माहौल में मनाया गया। भाई बहन के पवित्र प्यार के इस पर्व पर कोरोना के कारण सर्तकता भी बरती जा रही है इसके चलते ही लोगों की आवाजाही और मिठाइयों के इंतजाम पर भी खासा असर दिख रहा है लेकिन इस पावन पर्व को लेकर लोगों के मन में उल्लास बना हुआ है रक्षा बंधन मनाने के साथ साथ सभी भाई  बहन एक दूसरे को बधाईंया दे रहे है रक्षा बंधन के पावन दिन भाई हमेशा बहन की रक्षा करने का वजन देता है इस बार कोरोना वायरस की वजह से बहुत से भाई बहन एक दूसरे से मुलाकात नहीं कर पाये। इस बार कोरोना के कारण बिलकुल अलग रहा रहा फिर भी भाई बहन का त्यौहार हर्षोल्लास भरा रहा। कई जगह कोरोना मरीजो ने विडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिये भाई बहन ने बात कर ये त्योहार मनाया ।हिन्दू धर्म के लोगों के लिए यह त्योहार बहुत ही महत्व रखता है।
और नया पुराने