गांव में कीचड़ फैलने से लोगों को काफी परेशानी हो रही
एक आईना भारत
चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू उपखंड क्षेत्र के ग्राम लदाणा जो लंदन के नाम से प्रसिद्ध है गांव में ठाकुर जी महाराज का भव्य मंदिर है जो ग्राम वासियों के आपसी सहयोग से बना हुआ है ग्राम की भव्यता सुंदरता देखते ही बनती है गांव की कुछ विशेषताएं जैसे गांव में सभी मकान पक्के है भव्य इमारतें हैं सभी सरकारी विभागों मेें इस गांव के कर्मचारी निरंतर सेवाएं दे रहे हैं जैसे गृह मंत्रालय, बीएसएफ, सीआईएसएफ, शिक्षा, मेडिकल, राजस्थान पुलिस, बैंक, राजनीति, पत्रकारिता, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी आदि, वर्तमान में देखा जाए तो स्थिति बिल्कुल विपरीत है गांव के मध्य(चौक ) में बहुत अत्यधिक गंदगी है चारों तरफ कीचड़ भारी मात्रा में भरा हुआ है पानी का कोई निकास नहीं है जिससे सभी मकानों का पानी चौक में इकट्ठा होता है जिससे ग्रामवासियों को बहुत अत्यधिक परेशानियां हैं भारी मात्रा में कीचड़ होने के कारण गांव में काफी मच्छर पनप गये हैं व बदबू होने से लोगों का हाल बेहाल है आए दिन बाइक सवार गिरते हैं चोटें भी लगती है गांव के सभी आम रास्ते जो दूसरे गांवों में जाते हैं रास्तो में भारी मात्रा में कीचड़ हो रखा है पैदल जाना भी मुश्किल है ग्रामवासियों का कहना है कि इस विकट समस्या को लेकर सरपंच, प्रशासन व राजनेताओं को अवगत करवा चुके हैं लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है ग्राम वासियों में रोष व्याप्त है, ग्राम वासियों का कहना है कि अति शीघ्र इस समस्या का समाधान हो।
Tags
chaksu
