चाकसू/25 अगस्त 2020

चाकसू में बेटी वाटिका का उद्धघाटन किया गया

एक आईना भारत

चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू उपखंड क्षेत्र मुख्यालय पर चाकसू उपखंड कार्यालय चाकसू में जिला प्रशासन प्लान इण्डिया एवं शिक्षित रोजगार केन्द्र प्रबंधक समिति के द्वारा चाकसू ब्लॉक में संचालित परियोजना बेटीयो को जन्म लेने के तहत बेटी वाटिका का उद्धघाटन उपखंड कार्यालय चाकसू में किया गया। जिसमें उपखंड अधिकारी की उपस्थिति में पौधारोपण कार्यक्रम भी किया गया। जिस दौरान उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण ने बताया की प्रत्येक व्यक्ति को बेटी जन्म पर एक पौधा लगाने का प्रण करना चाहिए। साथ ही बताया की इस बेटी वाटिका को आगे और विकसीत किया जायेगा। जिसके कारण समाज में अच्छा संदेश जायेगा। इस अवसर पर संस्था एस.आर.के.पी.एस. के प्रतिनिधी अरविंद कुमार व समाज सेवी राहुल गुप्ता, युवा कार्यकर्ता भवानी शंकर सैनी, सोनू राणा, आर्दश चंदेल, शंकर गुर्जर, मोहित गुर्जर, महेश सैनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook