सायला
सायला के नजदीक गाँव रेवतड़ा मैं वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप चौक (बोर्ड) का उदघाटन किया गया। महाराणा प्रताप बोर्ड का उद्घाटन ठाकुर साहब भगवत सिंह ने फीता काटकर किया गया। उद्घाटन में स्थानीय ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । इस दौरान ग्रामीणों ने कार्य की प्रशंसा की । अपने संबोधन में ठाकुर साहब भगवत सिंह ने कहा कि युवाओं का सपना था कि गांव में महाराणा प्रताप चौक की स्थापना हो । कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से अर्जुन गर्ग , श्रवण दास उपसरपंच, हरि सिंह वार्ड पंच लक सिंह , हीर सिंह राठौड़ , नकुल सिंह रेवतड़ा, जामत सिंह , राम सिंह , मान सिंह चौहान, नकुल सिंह दहिया, अर्जुन सिंह राठौड़, प्रवीण राजपुरोहित, जीतू राजपुरोहित नेनाराम राणा, रमेश राणा के साथ अन्य लोग मौजूद रहे ।
Tags
sayla
