सीमा गहलोत ने अपने घर पर किए मिट्टी के गणपति स्थापित
एक आईना भारत
सुमेरपुर शिवगंज
कोरोना के प्रभाव को देखते हूए इस बार इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा स्थापित की गयी है शिवगंज शहर की समाज सेविका राजस्थान रक्तदान सेवा संस्थान की नगर अध्यक्ष सीमा गेहलोत जो की श्रीजी कॉलोनी की निवासी है इस बार सीमा गहलोत के घर पर मिट्टी से निर्मित गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गयी है रोज सुबह शाम आरती होती है सामाजिक दुरी का ध्यान रखते हुए पड़ोस के वाले दर्शन के लिये आते है और आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया जाता है आगामी शुक्रवार को मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा किया जाएगा । सीमा गहलोत ने बताया कि मिट्टी के गणपति स्थापित करने से पर्यावरण भी शुद्ध रहता है और जब मूर्तियां पानी में विसर्जित की जाती है तब आराम से घुल कर जल में समाहित हो जाती है लेकिन दूसरी जो मूर्तियां आती है वह कई दिनों तक पानी में ऐसे ही पड़ी रहती है जिससे पानी भी खराब होता है और भगवान का अपमान भी होता है लोगों से अपील की है कि अपने घरों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में मिट्टी के गणपति स्थापित करे और पर्यावरण और तालाब को शुद्ध बनाए रखने अपनी भागीदारी निभाएं
