मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा

जालोर । कलेक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे पानी, बिजली, सड़क मौसमी बीमारियों एवं अन्य विषयों पर जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा जालोर जिले में आगामी दो दिवसों मे भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है जिसे देखते हुए जिले के सभी अधिकारी पूर्ण रूप से मुस्तैद रहे।

उन्होंने कहा कि जलभराव वाले स्थानों पर मड पम्प तथा पम्पसेट्स के माध्यम से जल्द से जल्द जल निकासी के प्रयास किये जाये। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी से मिट्टी के कट्टे पर्याप्त मात्रा में रखने के साथ बरसात के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द से जल्द दुरूस्त करवाने के निर्देश दिये।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बरसात के दिनों मे मौसमी बीमारियों के खतरे की अधिक संभावनाओं को देखते हुए इनकी रोकथाम के लिये जिले की सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों तक पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिये।

उन्होंने जालोर नगर परिषद के अधिकारी से इंदिरा रसोई योजना का प्रचार-प्रसार बैनर्स आदि के माध्यम से करते हुए अधिकाधिक लोगों तक इस योजना का लाभ पहुंचाने के साथ भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने, शहर में जल भराव वाले स्थानों से जल निकासी एवं अवरूद्ध नालों की तुरंत सफाई के भी निर्देश दिये।

पर्याप्त जलापूर्ति व सुचारू बिजली व्यवस्था बनाए रखने के लिए संबंधित अिधकारियों को दिए निर्देश

जलदाय विभाग के अधिकारी से पर्याप्त जलापूर्ति बनाये रखने तथा विद्युत विभाग के अधिकारी से सुचारू बिजली व्यवस्था के निर्देश दिये। उन्होंने रसद विभाग के अधिकारी से खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम के तहत, कृषि विभाग के अधिकारी से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, टिड्डी नियंत्रण के लिये सतत् निगरानी के साथ ही विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं में आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध अर्जित उपलब्धियों की प्रगति पर जानकारी लेते आवश्यक निर्देश दिये।

उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से महात्मा गांधी नरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन व सब सेन्टर पर शौचालय सुविधा के बारे मे निर्देश दिये। उन्होंने खनन विभाग एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे जिले के ऐसे मजदूर जो खनन संबंधित कार्य से जुड़े हुये है उनके लिये आगामी दिवसों में सिलिकोसिस रोग की जांच के लिये शिविर लगाकर जांच करवाये।

उन्होंने समाज कल्याण विभाग से पालनहार योजना के तहत लाभान्वित की जानकारी, वन विभाग से बीजारोपण व वृक्षारोपण ,महिला एवं बाल विकास विभाग से कुपोषित सर्वे एवं प्रशिक्षण संबंधित प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिये।
बैठक में यह रहे मौजूद
बैठक में एडीएम सी.एल.गोयल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सी.एस.मीना, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ताराचंद कुलदीप, कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. आर.बी.सिंह, सीएमएचओ डॉ. जी.एस.देवल, पीएमओ डॉ. एस.पी.शर्मा, जालोर नगर परिषद के आयुक्त महिपाल सिंह, जिला रसद अधिकारी लल्लूराम मीना, अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी मोहनलाल परिहार, जिला रोजगार अधिकारी आनन्द सुथार, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना की प्रगति व समीक्षा के लिए बैठक
कलेक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना के तहत विभागवार योजना की प्रगति और तकनीकी प्रस्ताव व तकनीकी स्वीकृतियों के लिये कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, शिक्षा, डेयरी, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार, राजीविका एवं आरसेटी, विद्युत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण, कृषि, उद्यानिकी आदि विभागों की इस योजना के तहत कार्यों में की गई प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सी.एल.गोयल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

15 सूत्री कार्यक्रम की बैठक संपन्न
अल्पसंख्यक मामलात विभाग की प्रधानमंत्री नवीन 15 सूत्री कार्यक्रम की त्रैमासिक बैठक सोमवार को जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मदन लाल सुन्देशा ने एकीकृत बाल विकास सेवाओं की समुचित उपलब्धता, विद्यालय शिक्षा की उपलब्धता को सुधारना, समग्र शिक्षा अभियान, उर्दू शिक्षण के लिये अधिक संसाधन, अल्पसंख्यक समुदाय के मेधावी विद्यार्थियों के लिये छात्रवृति, मौलाना आजाद शिक्षा प्रतिष्ठान के माध्यम से शैक्षिक अवसंरचना को उन्नत करना, गरीबों के स्वरोजगार तथा मजदूरी रोजगार योजना, तकनीकी शिक्षा के माध्यम से कौशल उन्नयन, आर्थिक क्रियाकलापों के लिये अभिवृद्धित ऋण योजना, राज्य व केन्द्रीय सेवाओं मे भर्ती, ग्रामीण विकास योजना में उचित हिस्सेदारी, अल्पसंख्यक समुदाय वाली मलीन बस्तियों की स्थिति में सुधार आदि विषयों पर जानकारी दी।

बैठक में जिला कलक्टर द्वारा संबंधित विभाग को अल्पसंख्यक कल्याणार्थ आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सी.एल.गोयल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

और नया पुराने