सिवाना में रिमझिम बारिश का दौर चला।

सिवाना में रिमझिम बारिश का दौर चला। 

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना  :- कस्बे में सोमवार को दोपहर में लगभग एक बजे रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया जो एक घण्टे से अधिक समय तक चलता रहा। रिमझिम बारिश के दौर से मौसम की फिजा बदल गई। मौसम खुशनुमा हो गया। रिमझिम बारिश से गांधी चोक, मोकलसर रोड़, पादरू रोड़, पादरू की वास में कीचड़ फेल गया। जिससे राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ी। वही ईन दिनों हो रही कभी हल्की तो कभी तेज बारिश से ग्रामीणों को भयंकर उमस व भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम में हल्की ठण्डक घुलने से ग्रामीणों को गर्मी से राहत मिली है।
और नया पुराने