नरेन्द्र मोदी विचार मंच आईटी सेल सूरत मजूरा विधानसभा कार्यालय का हुआ शुभारंभ

नरेन्द्र मोदी विचार मंच आईटी सेल सूरत मजूरा विधानसभा कार्यालय का हुआ शुभारंभ

महिला सफाई कर्मी के हाथो किया गया शुभारंभ 

एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

पाली : नरेंद्र मोदी विचार मंच आई टी सेल, सूरत ज़िल्ला मजुरा विधानसभा, विश्वास कार्यालय का शुभारंभ सफ़ाई कर्मचारी (स्वच्छता हीरो) के हाथो से किया गया एवं टिम द्वारा साड़ी देकर स्वागत अभिवादन किया गया। कार्यक्रम में गुजरात प्रदेश अध्यक्ष  रेखा जगदीश , सुरत जिला प्रभारी कुसुम बेन वर्मा , सुरत जिला अध्यक्ष जयेशभाई पटेल ,सुरत जिला संगठन मंत्री नारायणभाई राजपुरोहित , सुरत जिला उपाध्यक्ष श्याम सिंहज, सुरत जिला मंत्री गौतमभाई जैन , सुरत जिला मंत्री राजु भाई बारी, सुरत जिला मीडिया प्रभारी रामलाल परिहार, एवं जीतुभाई जैन मौजूद रहे ।सूरत ज़िल्ला मजुरा विधानसभा के अध्यक्ष नरपत सिंह राजपुरोहित , संगठन मंत्री घनश्यामजी (शिव शक्ति स्वीट)के नेतृत्व में हवन कुंड में आहुति देकर पूरी टीम ने गुरुदेव के आशीर्वाद प्राप्त किए।कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं दी।
और नया पुराने