विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ
एक आईना भारत
चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू उपखंड क्षेत्र में बड़ी मालपुरिया के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि भंवरलाल सिसोदिया PEEO ठीकरिया गुजरान, व विशिष्ट अतिथि कजोड़मल मीना, देशराज चौधरी, चैनसिह सिसोदिया, मन्नालाल मीना, शिवजीराम जाट, रामगोपाल सैनी, अध्यापक सहित आदि व्यक्तियो के सानिध्य में वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न करते हुए सभी शिक्षकों ने पर्यावरण संरक्षण को अच्छा व स्वस्थ बनाने का संकल्प लिया।
Tags
ChaksuJaipur