उम्मेदपुर के आस-पास के गांवों में अच्छी बारिश
एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
विक्रम सिंह बालोत
कस्बे के सहित आस-पास के गांवो में रविवार रात्रि के बाद बहुत अच्छी बरसात की शुरुआत सोमवार को दोपहर तक अच्छी बारिश के साथ बूंदा-बांदी का दौर शुरू रहा। जिसके बाद मौसम खुशनुमा हो गया। क्षेत्र में गर्मी लगातार अपना रूप दिखा रही थी।अच्छी बारिश होने के बाद आस -पास के गांवो के लोगो ने पचानवा गांव के पास से गुजर रही जवाई नदी पर इंतजार किया लेकिन पोसालिया नदी में पानी की कमआवक के बाद नदी आलावा के पास पहुची।शाम तक पचानवा जवाई नदी पर लोग इंतजार करते रहे लोग लेकिन शाम तक पचानवा जवाई नदी तक नहीं पहुंचा पानी किसान हुऐ मायुस।किसानों ने बताया की जवाई नदी का तीन साल से इंतजार कर रहे हैं लेकिन अबकी बार अगर जवाई नदी में पानी आता हैं तो कुऐ रिचार्ज हो जाते हैं ।
Tags
jalore