बारिश से फसलों को मिला नया जीवनदान तो पशुपालकों में दिखी खुशी

बारिश से  फसलों को मिला नया जीवनदान तो पशुपालकों में दिखी खुशी 
एक आईना भारत 
उम्मेदपुर (विक्रमसिंह बालोत) 
 किसान व पशुपालक आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे थे अब बारिश होने पर खुश हुए किसानो ने बताया की शनिवार को दोपहर को बारिश शुरू हुई जिससे खेतो में खड़ी कपास व खरीफ की फसलों को मिला जीवनदान।साथ ही  ठंडी  हवा बहने लगी और लोगों को खुशनुमा मौसम का अहसास हुआ। लोगों के चेहरों पर अब हल्की सी खुशी दमकने लगी ।
उल्लेखनीय है कि बरसात नहीं होने से  ग्रामीण क्षेत्र में किसान व पशुपालक परेशान थे। आषाण और सावन में बुदा-बुदी के साथ सूखे ही बीते लेकिन कई किसानो ने  जुन महिने  के लास्ट सप्ताह  में हल्की बारिश से किसानों ने खरीफ की फसल की बुवाई की थी लेकिन सावन में बुन्दाबुन्दी होने से फसले जिवित थी अब फसले मुरझाने लगी थी अब बारिश से फसलो को जिवनदान मिला है किसान फसलों की सिंचाई को लेकर चिंतित थे। तो अब बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। शनिवार को दोपहर को हुई बरसात ने किसानों के चेहरों पर खुशी लौटा दी।  दोपहर को हुई बरसात से मौसम खुशगवार हो गया। बरसात का यह दौर उम्मेदपुर के आस-पास के गांवों में कई पर हल्की बारिश तो कई पर अच्छी बारिश हुई।
किसान गोपालसिह पचानवा ने बताया बरसात से किसानों के चेहरों पर खुशी वापस लौट आई।  इससे किसानों की खरीफ की फसल पर खतरा मंडरा रहा था, लेकिन शनिवार को हुई बारिश से फसलों को मिला जीवनदान।
और नया पुराने