चाकसू के छान्देल ढूंढ नदी का बहाव क्षेत्र तेज होने पर कुछ घंटे यातायात बाधित हुआ
तेज बहाव क्षेत्र के कारण एक बाईक सवार बहा
एक आईना भारत
चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू मुख्यालय से जा रही दौसा स्टेट हाईवे 2 पर बनी छान्देल ढूंढ नदी का बहाव क्षेत्र बढ़ने से पुलिया के ऊपर 1-2 फिट पानी बहने से शनिवार सुबह ही पानी तेज होने से यातायात बंद हुआ। चाकसू से कोटखावदा की तरफ जा रहा एक बाईक सवार पानी के बहाव क्षेत्र तेज होने के कारण पानी में बह गया। लेकिन मौके पर ग्रामीणों ने रस्सी की सहायता से बाईक व बाईक सवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया। मौके पर प्रशासन व कोटखावदा, चाकसू थाना पुलिस टीम पहुंचकर पर नदी की रपट पर बह रहा पानी से ग्रामीणों को दुर किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चाकसू व कोटखावदा क्षेत्र के विद्यालयों में जाने वाले शिक्षकों को ढुंढ नदी का बहाव क्षेत्र तेज होने के कारण वह समय पर स्कूलों में झण्डारोहण नहीं कर पाए। शिक्षकों को वापस ही ढुंढ नदी से घर लौटना पड़ा। सुबह 10 बजे के बाद स्वामी विवेकानंद यूथ ब्रिगेड की टीम व ग्रामीणों की सहायता से बड़ी मशक्कत के बाद बाईक व छोटे छोटे वाहनों को नदी पार करवाने में सहायता की गई। शनिवार शाम तक काफी बहाव क्षेत्र कम होता नजर आया।
Tags
ChaksuJaipur