स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया

स्वतंत्रता दिवस  समारोह मनाया 
एक आईना भारत 
(विक्रम सिंह बालोत) उम्मेदपुर कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र मे स्वतंत्रता दिवस सादगीपूर्वक मनाया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उम्मेदपुर में आयोजित  कार्यक्रम में  राष्ट्रगान के साथ संरपच स्वरुप कंवर बालोत ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जवाई कमाण्ड के संगम अध्यक्ष अजयपाल सिह बेदाना  ने की। इस दौरान पीईईओ प्रतापराम गर्ग की उपस्थिति में राष्ट्रगान हुआ।
 कोरोना महामारी के चलते अन्य सभी कार्यक्रमों को स्थगित किया गया। इस मौके पर पूर्व संरपच आेटरमल परमार, भाजपा नेता बंशीलाल सुथार, समाजसेवी फुलाराम कुमावत, ग्राम विकास अधिकारी नरेशकुमार मीना ,पटवारी पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत,सहकारी समिति के व्यवस्थापक खेतपालसिह बालोत, पुलिस चौकी प्रभारी राजेशकुमार , वार्ड पंच फुलाराम मेघवाल, कांस्टेबल भागिरथ विश्नाई, गोगराज ,सहायक पीईईओ अचलसिह बेदाना, सहित विद्यालय स्टाफ समेत कर्मचारी उपस्थित थे।
और नया पुराने