स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया पौधरोपण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  किया पौधरोपण
 एक आईना भारत ।उम्मेदपुर (विक्रम सिंह बालोत ) डोडियाली ग्रामपंचायत के पचानवा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय  में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया पौधरोपण । ध्वजारोहण  के बाद किया पौधरोपण जिसमें मुख्य अतिथि बीएमसी अध्यक्ष डुगरसिह बालोत व वार्डपंच हमीरसिह बालोत,समाजसेवी शैलसिह बालोत, प्रधानाध्यापक धन्नाराम हरियाली, जबरसिह परमार हरियाली,राखी अग्रवाल सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर  ध्वजारोहण के बाद किया पौधरोपण इस मौके पर समस्त ग्राम वासी और समस्त स्टाफ मौजूद थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook