श्री बालाजी में करणी माता मंदिर के पास लगाए पौधे।

श्री बालाजी में करणी माता मंदिर के पास लगाए  पौधे।
 एक आइना भारत / प्रकाश इन्दलिया 

नागोर,शनिवार को श्री बालाजी गांव के करणी माता मंदिर के पास पेड़ लगाने के कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें श्री बालाजी पीएचडी के पंप चालक हरिराम धुंधवाल श्री बालाजी उपसरपंच हेमंत शर्मा केसरीचंद तापड़िया राजेंद्र तापड़िया राम दान चारण श्री राम गहलोत श्रवण कुमार सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद रहे  श्री बालाजी पीएचडी कार्यालय  के  पास पिछले2 वर्षों में 70 से  अधिक नीम व पिंपल सहित कई अन्य पोधे लगाए जिसकी  मोटर चालक हरिराम धुंधवाल देखभाल कर रहे हैं इसी तरह आने वाले समय में और भी  पेड़ पौधे लगाने का कार्यक्रम का आयोजन आसपास क्षेत्र में किया जाएगा इसी तरह पीएचडी के पास  पौधों की छोटी नर्सरी भी तैयार की गई ग्रामीणों द्वारा  धुंधवाल  द्वारा किए गए कार्यो के लिए ग्रामीणों ने सराहनीय  बताया
और नया पुराने