पानी की समस्या से जूझ रहे छिंपाओली मोहल्ले वासी



एक आईना भारत 


सिरोही:- जलदाय विभाग की लापरवाही से जनता  भारी पानी की समस्या  से जूझ रही है ! ना ही समय पर पानी उपलब्ध करवाया जा रहा हैं। जो छिंपाओंली मोहल्ले वासियों  द्वारा  बार बार शिकायत कलेक्टर महोदय को देने के बाद भी विभागीय अधिकारी के कानों तले जू नहीं रेंगती हैं।  छिंपाओंली  मोहल्ले के निवासी पानी के बिना तरस  रहे हैं। कोरोना काल में मोहले वासी बहुत परेशानी का सामना कर रहे हैं !
और नया पुराने

Column Right

Facebook