भामाशाहों द्वारा अपने गाँव के विकास में योगदान एक सराहनीय कदम - अंशदीप
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली:निकटवर्ती ठाकुरला गांव में शनिवार को स्वर्गीय भोपाल सिंह राजपुरोहित के स्मृति में उनके परिवार द्वारा डाक भवन के निर्माण का शिलान्यास जिला कलेक्टर अंशदीप द्वारा विधिवत पूजा के साथ सम्पन्न किया गया । शिलान्यास समारोह के दौरान जनता को मुख्यअतिथि के रूप मे सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि डाक विभाग कोराना काल में अच्छा कार्य किया है जो हर व्यक्ति को घर बैठे भुगतान किया भवन बनने के बाद ग्रामीणों को और सुविधा भी मिलेगी जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों को कोराना से सावधानी बरतने की भी हिदायत दी उन्होंने कहा कि कोरोना में सावधानी ही आपका बचाव है कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों के मास्क पहने देख कर जिला कलेक्टर ने तारीफ भी की और कहा कि मास्क पहनना एक अच्छी आदत है। इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता कर रहे पूर्व केंद्रीय बाल श्रम बोर्ड के उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह निम्बाड़ा ने अपने उदबोधन में भामाशाह परिवार कि सराहना करते हुए कहा कि अपने पसीने की कमाई एक अच्छे कार्य में लगाई जो समाज एवं आम जनता के लिए एक प्रेरणादायक है बहुत कम लोग होते हैं जो अच्छे कार्य में अपने पसीने की कमाई लगाते हैं। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डाक विभाग के अधीक्षक पुखराज राठोड़ ने विभाग की गतिविधियों के बारे में बताया ।जिला कलेक्टर ने भामाशाह परिवार का सम्मान किया, ग्राम सरपंच राधा चोधरी ने अतिथियों का स्वागत किया एवं भामाशह परिवार के पूर्व पंचयत समिति सदस्य ओम् सिंह ठाकुरला ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर भूराराम सीरवी सदस्य बीज बोर्ड ,जोगाराम जोगाराम कुमावत सरपंच टेवाली , बलवंत सिंह राजपुरोहित उपसरपंच निम्बाड़ा, प्रधानाचार्य मदनलाल पवाँर, देवी सिंह, कुकसिंह, भीम सिंह, नारायण सिंह बारवा, भंवर सिंह राजपुरोहित ,अमर सिंह राजपुरोहित, ओम प्रकाश राजपुरोहित, अशोक सिंह राजपुरोहित, चंपालाल राजपुरोहित, फौजू सिंह राजपुरोहित, राजू सिंह सोनाई, मदन सिंह, गजेंद्र, सूखेंद्र, डाक कर्मचारी सतीश, मुकेश चारण पटवारी सहित कर्मचारी एवं ग्रामीण जन मौजूद थे
Tags
pali