जवाई कमांडो फ़ोर्स द्वारा कोरोना योद्धा का सम्मान किया गया



एक आईना भारत /जवानाराम देवासी

आहोर :- जवाई कमांडो फोर्स संगठन द्वारा आहोर विधायक छगनसिंह  राजपुरोहित  को कोराना योद्धा सम्मान पत्र मोमेंटो द्वारा सम्मानित किया गया ! साथ उनके निजी सुरक्षा गार्ड मांगीलाल देवासी को भी कोरोना योद्धा  सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया ! कोरोना महामारी काल में की गई  जन सेवा काबिले तारीफ है ! कोरोना काल में लगातार  गांव गांव ढाणी ढाणी अपनी सेवाएं दी ! गरीब लोगो के मसीहा भी बने ! जवाई कमांडो फोर्स  संगठन द्वारा उनके कार्य को काफी सराहना की ! इस दौरान विधायक ने संगठन का आभार जताया !
इस मौके पर जवाई कमांडो फोर्स अध्यक्ष खीमाराम देवासी दुजाना, आहोर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अमृत देवासी, समाजसेवी हड़मत देवासी, महेंद्र देवासी दुजाना, उप सरपंच प्रतिनिधि जवानाराम  देवासी, छोगाराम देवासी रैलियां गुड़ा, रतन देवासी रसियावास ,फूलाराम देवासी चुंडा , हीराराम देवासी रैलियां गुड़ा आदि उपस्थित थे !
और नया पुराने