नादाना जोधान में किया वृक्षारोपण,ग्रामीणो ने किया पूजन
----------------------------------------
पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का दिया संदेश
----------------------------------------
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली: नादाना भाटान पंचायत के नादाना जोधान के जोगेश्वर महादेव के बगीचे में वृक्षारोपण कर ग्रामीणो ने पर्यावरण संरक्षण का प्रण लिया तथा नागरिको ने देख रेख की जिम्मेदारी भी ली। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि श्रवण सिंह राव, समाजसेवी वख्ताराम सीरवी, नथाराम (स्वास्थ्य मित्र), मूलसिंह, मोहन सिंह, मोहनसिंह, दलपतसिंह, पर्वतसिंह, कृष्णपालसिंह, श्यामसिंह,सोहनसिंह,मांगीलाल प्रजापत, तेजाराम,ब्रदीदास पुजारी, शंकरसिंह, ओगडराम, हीराराम, सोहनलाल, नरेन्द्र, दिनेश, विक्रम, कीकाराम, पीराराम, पुराराम, ताराराम, पुनाराम सीरवी, सेजा देवासी,मगनाराम सीरवी, पकाराम, सोनाराम, गणाराम देवासी एंव समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
Tags
pali