नादाना जोधान के मुख्य मार्ग पर फैली गंदगी और नालियों का पानी,राहगीर परेशान
गांवों में मजाक बनकर रह गया प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत अभियान
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली : रानी उपखंड क्षेत्र नादाना जोधान में इन दिनों गंदगी का अंबार लगा हुआ है। पूरे गांव में गंदगी व कीचड़ और चौक नालियों का पानी रोड पर बहने से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। गांव के आम रास्ते पर पानी सड़क पर बहने से कीचड़ हो गया। इस कीचड़ से लोगों को निकलना पड़ रहा है। जिससे आसपास के राहगीरों को गंदे पानी वह कीचड़ से काफी दिक्कतें होती हैं। ग्रामीण परेशान हो चुके हैं। गांव के ग्रामीण ओगड राईका ने बताया कि कई बार प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी सफाई नहीं करवाई जा रही है पत्रकार अशोक राजपुरोहित ने प्रशासन से निवेदन किया है कि आने जाने वाले ग्रामीणों को परेशानी का समाधान जल्द से जल्द करे। अशोक राजपुरोहित ने सरकार से सवाल किया है कि गांवो में सरकार की स्वच्छता मिशन का किस तरह मजाक बनाया जा रहा है।
Tags
pali