गहलोत सरकार के खिलाफ 'हल्लाबोल' कर रही भाजपा

गहलोत सरकार के खिलाफ 'हल्लाबोल' कर रही भाजपा

भाजपा खौड मंडल के कार्यकर्ताओं का 31 अगस्त को गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल 

एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 




पाली :प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ खौड मंडल के भाजपाई 31 अगस्त को हल्ला बोल कार्यक्रम करेंगे ।बिजली से जुड़े मुद्दों पर जताया जाएगा विरोध। इस हल्लाबोल के ज़रिये सरकार को घेरने की कवायद की जायेगी। पार्टी ने सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करने के लिए 'हल्ला बोल' कार्यक्रम तय किया है।बिजली मुद्दे से शुरू होगा 'हल्लाबोल' बिजली बिल माफी, सरचार्ज बढ़ोतरी सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर 31 अगस्त को भाजपा खौड मंडल के कार्यकर्ताओं का ''हल्ला बोल कार्यक्रम'' के माध्यम से खौड जीएस एस पर सुबह 10 बजे आंदोलन करेगी। कार्यक्रम में जिला महामंत्री महावीर सिंह टेवाली, जिला प्रतिनिधि मुकेश सीरवी, खौड मंडल अध्यक्ष हुकम सिंह खरोकडा, उपाध्यक्ष राव नारायण सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता पुनम सिंह राजपुरोहित बूसी, वरिष्ठ भाजपा नेता विजयसिंह राजपुरोहित व समस्त खौड मंडल पदाधिकारीयों सहित कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook